न वे अमेरिका हैं और न हम अफगानिस्तान डिप्टी पीएम इशाक डार आज चीन जाएंगे
ब्रह्मास्त्र इस्लामाबाद
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान, कभी भी भारत के आगे नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका या इजराइल नहीं है और पाकिस्तान, अफगानिस्तान या फिलिस्तीन नहीं है।
अनादोलु एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि सीजफायर की अपील पहले भारत ने की थी, इसके बाद ही वे इसके लिए राजी हुए। प्रवक्ता चौधरी ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर उसने पाकिस्तान की जल आपूर्ति रोकने की कोशिश की, तो भारत को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे जो दशकों तक महसूस किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में बहुत स्पष्ट है और इस पर सेना को कुछ और कहने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा- किसी को भी पाकिस्तान का पानी रोकने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ, तो पूरी दुनिया हमारी कार्रवाई को देखेगी।