खंडवा में फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल: कहो ना प्यार है गाने पर झूमी

ब्रह्मास्त्र खंडवा। खंडवा के मां नवचंडी मेले में शनिवार को फिल्म स्टार नाइट का आयोजन हुआ। इस नाइट में गदर मूवी की हीरोइन व फिल्म एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने अपनी प्रस्तुति दी। लेकिन अमीषा पटेल सिर्फ 1 मिनट के लिए मंच पर आई और कहो ना प्यार हैङ्घगाने पर 47 सेकेंड तक झूमी। इसके बाद मंच से उतरकर वह वापस मुंबई के लिए रवाना हो गईं। इधर, गौर करें तो अमीषा पटेल ने मां नवचंडी देवी के मंदिर में भी कदम नहीं रखे। इस बात से कार्यक्रम के आयोजक व मेला समिति के संरक्षक महंत बाबा गंगाराम भी नाराज हुए।