इंगोरिया-सरसाना मार्ग पर 2 बाइक की भिड़ंत -वृद्ध की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल

उज्जैन। इंगोरिया-सरसाना मार्ग पर शुक्रवार शाम 2 बाइक में आमने-सामने की भिडंÞत हो गई। एक बाइक पर सवार वृद्ध की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। दुर्घटना की खबर लगते ही मृतक वृद्ध के परिजन मौके पर पहुुंच गये थे।
बताया जा रहा है कि इंगोरिया के भैंसलाखुर्द में रहने वाले तेजराम पिता रूग्गाजी 65 वर्ष रिश्तेदारी में गमी का कार्यक्रम होने पर शाम को बाइक से समीप के गांव जा रहे थे। इंगोरिया-सरसाना के बीच सामने से तेजगति में आई बाइक से भिड़ंत हो गई। तेजराम को गंभीर चोंट लगी और उनकी मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर ग्राम बलेडी का रहने वाला राहुल पिता रमेश गुजराती सवार था, उसे भी गंभीर चोंट लगी थी। दुर्घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गये थे। उन्हे चार पहिया वाहन से चरक अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरे घायल को एम्बुलेंस अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने घायल को उपचार के लिये भर्ती किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखवाया। मामले की सूचना अस्पताल पुलिस चौकी को दी गई है। आज सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेग

Author: Dainik Awantika