नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार ने मेडिकल शिक्षा को मातृभाषा में उपलब्ध कराने का साहसिक निर्णय लिया जिससे गरीब और ग्रामीण छात्र भी डॉक्टर बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी और एम्स की संख्या तीन गुना बढ़ाई गई है। नागपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की सबसे बड़ी पूंजी हमारा युवा है। भारत का युवा विश्वास से भरा हुआ है। राष्ट्र निर्माण की भावना से ओत-प्रोत हमारे युवा आगे बढ़े चले जा रहे हैं। यही युवा 2047 के विकसित भारत के लक्ष्य की ध्वजा थामे हुए हैं।