कैमरों से मिला चोरी करने वाले बदमाशों का सुराग -एक हिरासत में दूसरे की तलाश, जल्द होगा खुलासा

उज्जैन। चोरी की 2 वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों का सुराग कैमरों की मदद से मिल गया है। एक को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे की तलाश में टीम रवाना हुई है। जिसके गिरफ्त में आते ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।
माधवनगर थाना क्षेत्र के सेठीनगर में रहने वाली प्रेमबाई पति मांगीलाल के मकान में 4 दिन पहले चोरी की वारदात होना सामने आया था। प्रेमबाई अपने बेटे के साथ 20 मार्च को वैष्णवदेवी की यात्रा पर जाने के लिये निकली थी। आधी रास्ते में पहुंचने पर पड़ोसी ने मकान का ताला टूटा होने की सूचना मोबाइल पर दी। 2 दिन बाद लौटी प्रेमबाई ने मामले की शिकायत माधवनगर थाना पुलिस से की। बदमाशों हजारों रूपये नगद और आभूषण चोरी कर ले गये थे। इसी बीच उद्यन मार्ग पर रहने वाले बसंतदत्त मिश्रा के मकान में चोरी होना सामने आया। वह भोपाल पुलिस विभाग में पदस्थ है। पुलिस ने दोनों मामलों में बदमाशों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें बदमाश दिखाई दिये। बदमाशों का रूट ट्रेस किया गया। बुधवार को कोढ़िया बस्ती में रहने वाले एक बदमाश को हिरासत में ले लिया गया। उसका साथी चित्तौड राजस्थान भाग निकला था। जिसकी तलाश में एक टीम रवाना की गई है। हिरासत में आये बदमाश के साथी को गिरफ्तार करने के बाद माल बरामद की पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Author: Dainik Awantika