कर्फ्यू के दौरान पकड़ाए गुजरात के 4 संदिग्ध, खरगोन पुलिस ने किया गिरफ्तार

15 हजार रुपए जब्त ; ट्रेलर फंडिंग का शक

ब्रह्मास्त्र खरगोन। यहाँ कर्फ्यू के दौरान शहर में घूम रहे गुजरात के चार संदिग्ध पकड़े गए है। कमांडेंट 24वीं बटालियन आईपीएस अंकित जायसवाल ने बताया कि यह लोग सहायता राशि बांटने के नाम पर शहर में घूम रहे थे। संदिग्ध लगने पर इनसे पूछताछ की जा रही है। पीएफआई टेरर फंडिंग से तार जुड़े होने की आशंका है। इस मामले में की अधिक पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों के पास से 15000 रुपए जब्त किए गए हैं। इस बीच कर्फ्यू ग्रस्त इंदौर में विशेष निगरानी रखी जा रही है। उस हर व्यक्ति की तलाश की जा रही है जो पिछले कुछ दिनों के अंदर बाहर से आया हो और यहां पर हो।

खरगोन कर्फ्यू में आज फिर 2 घंटे की ढील, धार्मिक स्थल बंद रहे

कर्फ्यूग्रस्त खरगोन में आज फिर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई है। यह छूट महिला-पुरुष दोनों के लिए रही। लोग सब्जी, फल, दूध, किराना, मेडिकल, इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग, मिठाई और नमकीन शॉप्स खोल सकेंगे। लोगों को गाड़ी ले जाने की परमिशन आज भी नहीं दी गई है। दुकानों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर 5 या इससे ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकेंगे। धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे।