शाजापुर। शाजापुर बाईपास पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल चौकी प्रभारी बाबूलाल डाबी के अनुसार, रात करीब 2 बजे चार घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में से विनोद तिवारी और उमेश गुप्ता की मौत हो गई। अशोक और विमल भार्गव को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया।