महेश्वर। महेश्वर की 17 वर्षीय मोनालिशा भोसले जल्द ही बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा दिखाने जा रही हैं। प्रयागराज महाकुंभ में अपनी नीली आंखों के कारण सुर्खियों में आई मोनालिसा को बड़े बैनर की फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में एक आर्मी अफसर की बेटी का अहम किरदार मिला है। इस समय मोनालिसा मुंबई में फिल्म की तैयारियों में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा खुद उनकी एक्टिंग क्लासेस ले रहे हैं। उनके साथ उनके पिता विजय पटेल और चचेरी बहन रूपन्न पटेल भी मुंबई में हैं। मोनालिसा को मुंबई और कोलकाता में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म में अनुपम खेर, दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी और अमित राव जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह कहानी एक बेटी के संघर्ष की है, जो अपने पिता के लिए लड़ती है। मोनालिसा की पहचान तब बनी जब वह प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष और शिवलिंग बेच रही थीं, उनकी नीली आंखों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। अब यह प्रतिभाशाली युवा कलाकार बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने की तैयारी में है।