सीएम डॉ. मोहन यादव ने जापान में बुलेट ट्रेन में किया सफर, बोले-जापानी की पैनासोनिक, ब्रिजस्टोन जैसी कंपनियां एमपी में बढ़ाएंगी व्यापार

भोपाल। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने जापान दौरे के चौथे दिन बुलेट ट्रेन का सफर किया। पत्नी सीमा यादव के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव ने बुलेट ट्रेन में एएनआई से बातचीत की। सीएम ने कहा हमने यात्रा करने के अलग-अलग चरण तय किए थे। एक चरण में हमने पैनासोनिक से लेकर ब्रिज स्टोन टाइप की जो कंपनियां मध्यप्रदेश से जुड़कर पहले से व्यापार कर रही हैं। वह अपना व्यापार, व्यवसाय और ज्यादा बढ़ाएं। उनके यहां इस बात की गुंजाइश है कि हमारे और उनके बीच जिस तरह के रिश्ते हैं। उस आधार पर उनको नए निवेश के लिए प्रेरित किया जाए।
मुझे इस बात का संतोष है कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर हम उनके कैंपस में आए हैं। आमतौर पर इन मल्टीनेशनल कंपनियों के मूल मालिक या डायरेक्टर ज्यादातर दूसरे देश की दौरे पर नहीं जाते। वह अपने हेड क्वार्टर पर रहते हैं। हमने उनके हेड क्वार्टर पर आकर सारी बातें बताईं और हमसे जुड़ने के लाभ बताए।
सीएम ने कहा- मध्य प्रदेश में हमारी भौगोलिक स्थिति इतनी अच्छी है कि वे कोई भी प्रोडक्ट बनाएंगे तो देश के अंदर भी और देश के बाहर जोड़ने में भी उसका लाभ मिलेगा। इसके आधार पर सारे इन्वेस्टर जो हमारे यहां पहले से इन्वेस्ट कर रहे थे। चाहे वह पैनासोनिक हो या ब्रिजस्टोन हो, इन्होंने कहा कि हम आकर आपके साथ और बड़ा काम करेंगे। सभी मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे थे कि सरकार के मुखिया होने के नाते आपसे मिलने से हमारा कॉन्फिडेंस और बढ़ा है। नए निवेशक भी मिले जिनसे बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा। हमने जिनसे भी बात की वे सब भारत से जुड़ना चाहते हैं मध्य प्रदेश से जुड़ना चाहते हैं।
सीएम ने कहा- हम इसके पहले ब्रिटेन के दौरे पर गए थे जर्मनी के दौरे पर गए थे। वहां का रिस्पांस तो था ही लेकिन जापान के बारे में आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि जापान के लोग बहुत जल्दी तैयार नहीं होते उनको देश के बाहर निकालना बहुत कठिन होता है। वे अपनी योजनाओं को लेकर रिसर्च और अध्ययन बहुत करते हैं। वे बड़ी देर में मन बनाते हैं मुझे ऐसा लगा कि वे हमारी इन योजनाओं के लिए मन से जल्दी तैयार हुए और भविष्य को देखते हुए उन्होंने मध्य प्रदेश में बहुत सी सारी संभावनाएं देखी हैं। जैसे रेडीमेड गारमेंट्स के लिए वे जिस ढंग से हमसे मिले हैं उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की उन्हें पहले से जानकारी है। मुझे इस बात का संतोष है कि उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी वहां बड़ा निवेश करेगी उसके लिए हम मानसिक रूप से भी तैयार हैं।