जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ , 2 को घेरा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम से मुठभेड़ हो रही है। सुरक्षाबलों को संदिग्ध आतंकवादियों का इनपुट मिला था। इसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर लिया है। इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबल गुप्त सूचना पर सोपोर के जालोरा गुज्जरपति में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करने पहुंचे थे। मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सोपोर पुलिस के साथ 22 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 179वीं बटालियन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। आतंकियों को भागने से रोकने के लिए पूरे इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

Author: Dainik Awantika