NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने किया सुसाइड:, पुलिस ने मोबाइल जब्त किया,जांच जारी

इंदौर।इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र अपने किराए के कमरे से पूरे दिन बाहर नहीं निकला, जिसके बाद मकान मालिक ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान योगेश डाबर (20) पुत्र मूलचंद डाबर के रूप में हुई है, जो खंडवा नाका क्षेत्र में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को योगेश के आत्महत्या करने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।मोबाइल जब्त, जांच जारी-पुलिस ने योगेश का मोबाइल फोन जब्त किया है, जो लॉक अवस्था में है। फिलहाल मोबाइल से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या के कारणों को लेकर हर पहलू से जांच की जा रही है।परिजनों से एक दिन पहले हुई थी बात- पिता मूलचंद डाबर ने बताया कि वे मूल रूप से बड़वानी जिले के रहने वाले हैं। वे एमपीईबी में कार्यरत हैं और खेती भी करते हैं। योगेश दो साल से इंदौर में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। परिवार से उसकी एक दिन पहले ही मोबाइल पर बातचीत हुई थी और उस दौरान किसी तरह की परेशानी की बात सामने नहीं आई थी।योगेश के साथ कमरे में उसका एक दोस्त भी रहता था, लेकिन वह कुछ दिन पहले अपने गांव गया हुआ था, जिससे घटना के समय योगेश कमरे में अकेला था।पढ़ाई के दबाव की आशंका-पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि छात्र पढ़ाई को लेकर तनाव में हो सकता है, हालांकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment