BRTS की रैलिंग और बस स्टॉप तोड़ने की तैयारी:, डिवाइडर का काम जल्द होगा शुरू

इंदौर।इंदौर के BRTS की रैलिंग और बस स्टॉप को तोड़ने का जल्द शुरू होगा। इसे लेकर नगर निगम टेंडर भी निकाल चुका है। इसके साथ ही BRTS में सेंटर डिवाइडर का काम भी अगले एक से दो दिन में शुरू हो जाएगा।BRTS को लेकर कोर्ट लगातार निगम को फटकार लगा चुका है। जिसके चलते अब नगर निगम ने दो अलग-अलग टेंडर निकाले है। एक रैलिंग तोड़ने का तो दूसरा बस स्टॉप हटाने का। बताया जा रहा है कि अगर कोई ठेकेदार नहीं आता है तो निगम खुद इसे हटाने का काम शुरू कर सकता है। BRTS को हटाने को लेकर कोर्ट कई बार नगर निगम को फटकार लगा चुका है, लेकिन अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है। इसके पहले भी ठेकेदार ने काम करने से मना कर दिया था। अब इसे लेकर निगम ने फिर से टेंडर निकाले है। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि BRTS को लेकर टेंडर जारी किए है। इसमें अलग-अलग टेंडर है। इसमें बस स्टॉप तोड़ने के लिए अलग और रेलिंग के लिए अलग है। इसके लिए करीब दो महीने का वक्त दिया जाएगा। हालांकि एक तरफ की रैलिंग को पुराने ठेकेदार ने तोड़ दिया है। अब दूसरे तरफ की रैलिंग को तोड़ने के लिए कवायदें तेज हो गई है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment