सूचना देने के एक हजार, एमएलसी के नाम पर 3 हजार

उज्जैन। निजी अस्पतालों की मनमानी किसी से छुपी नहीं है। शासकीय अस्पतालों में सुविधा नहीं मिल पाने का खामियाजा उपचार कराने वालों को भुगतना पड़ रहा है। बावजूद इसके निजी अस्पतालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब घटना दुर्घटना में घायलों से पुलिस के नाम पर 4000 का अतिरिक्त चार्ज वसूलने के मामले सामने आने लगे हैं। घटना दुर्घटना के बाद घायलों को परिजन निजी अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचते हैं। जिला अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं होने के चलते निजी अस्पताल इसका फायदा बखूबी उठा रहे हैं। घायल के पहुंचते ही जहां उपचार के नाम पर सबसे पहले पैसे जमा कराए जाते हैं, वहीं घटना की सूचना पुलिस को देने के नाम पर 1000 रुपए ले लिए जाते हैं। यही नहीं घटना से संबंधित उपचार के बाद तैयार होने वाली डॉक्टरी रिपोर्ट एमएलसी ( मेडिको-लीगल केस) के 3000 हजार रुपए जमा करा लिये जाते हैं। उपचार के नाम पर कई जांच लिखकर हजारों लाखों रुपए ले लिए जाते हैं।