एसबीआई का एटीएम तोड़ रहा बदमाश पकड़ाया

– मंदिर में हुई वारदात आई सामने, पूछताछ जारी
उज्जैन। बीती रात 2:00 बजे के लगभग देवास रोड पर एसबीआई का एटीएम तोड़ रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़ा है। बदमाश ने मंदिर में दान पेटी तोड़ना भी कबूल किया है।
नागझिरी टीआई विक्रम सिंह इवने ने बताया कि देवास रोड पर नूरानी नगर में एसबीआई का एटीएम बना हुआ है। रात के अंधेरे में बदमाश ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस कर एटीएम का ढक्कन खोलने का प्रयास करने लगा। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बदमाश को रंगे हाथ पकड़ा गया। थाने लाकर पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ने मंदिर से दान पेटी तोड़कर चिल्लर चुराने की वारदात को भी अंजाम दिया है। बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है आज न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बदमाश रामकुमार पिता सुरेश कुमार पाठक सागर का रहने वाला है पूर्व में साईं विहार कॉलोनी में निवास करता था। उसके खिलाफ पत्नी ने सागर में दहेज प्रताड़ना का केस भी दर्ज कराया था।