निराश करने वाला हैं बजट, लघु उद्योग और व्यापार के लिए तात्कालिक कुछ भी नहीं

जीएसटी का सरलीकरण भी नहीं किया

ब्रह्मास्त्र इंदौर। ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के बोर्ड मेंबर्स द्वारा बजट का लाइव प्रस्तुतीकरण देखा गया। उनका कहना हैं कि सभी को आशा थी जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा और नई घोषणा की जाएगी। करोना की तीसरी लहर के बीत जाने के बाद लघु उद्यमियों के लिए पूंजी की उपलब्धता के नए अवसर पैदा किए जाएंगे किंतु ऐसा कुछ नहीं हुआ।
छोटे व्यापारियों के लिहाज से देखा जाए या आम नागरिकों को भी इनकम टैक्स स्लैब में राहत की आशा थी वैसा भी कुछ नहीं हुआ। संस्था के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च की राशि को 35 प्रतिशत बढ़ाकर 7:30 लाख करोड़ रुपए किया गया है। उसके दूरगामी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।
डिजिटल करेंसी की लॉन्चिंग भी एक नई शुरुआत होगी, किंतु उस पर टैक्स लगाना गलत है। अभी तो लोग उसे समझ भी नहीं पा रहे हैं। लघु उद्यमियों और व्यापारियों के लिए इस बजट में कुछ विशेष नहीं था।