केमिकल फैक्ट्री में लगी आग के बाद सुनाई दिये धमाके

उज्जैन। नागझिरी उद्योगपुरी में सोमवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग के बाद वहां रखे ड्रमों में धमाके होने लगे। आग का विकराल रुप देखकर आसपास की फैक्ट्रियों में सुरक्षा के प्रबंध किये गये थे। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
देवासरोड नागझिरी उद्योगपुरी में औंकार केमिकल फैक्ट्री में शाम 6.30 बजे के लगभग अचानक उठी आग की लपटों ने विकराल रुप धारण कर लिया। फैक्ट्री में केमिकलों से भरे ड्रम रखे थे, जिसमें धमाके सुनाई देने लगे। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारी बाहर आ गये। भीषण आग की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की फायटर और वॉटर लारियां के एक के बाद एक पहुंचना शुरु हो गई। बड़े हादसे की आशंका को देखते हुए एसडीएम जगदीश डाबर, सीएसपी वंदना चौहान, नागझिरी टीआई विक्रम इवने और भारी पुलिस बल पहुंच गया समीप में लकड़ी की फैक्ट्री को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया और पुख्ता प्रबंध किये गये। इस बीच दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरु किये। ड्रमों में केमिकल भरा होने की वजह से आग तेजी से फैल रही थी जिसके चलते दमकल कर्मियों को बुझाने में परेशानी का सामान करना पड़ा रहा था। करीब रात 9 बजे के लगभग आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान फैक्ट्री पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने की वजह सामने नहीं आ पाई, लेकिन शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा था।