भातपूजन से मंगलनाथ मंदिर समिति को 3 लाख से अधिक की आय

उज्जैन। मंगलवार को भगवान श्री मंगलनाथ के मंदिर पर दर्शनार्थियों/ श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ही साथ भात पूजन एवं अन्य पूजन हेतु आने वाले यजमानों की भी काफी भीड़ रही। आने वाले सभी दर्शनार्थियों को कतार में लगवाया जाकर संपूर्ण स्टाफ की मदद से शीघ्र एवं सुगमतापूर्वक दर्शन करवाए । उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक श्री के के पाठक द्वारा बताया गया कि मंदिर पर भात पूजन एवं अन्य पूजन हेतु आने वाले यजमानों को मंगलनाथ जी के मंदिर पर संपूर्ण विधान के साथ विद्वान पंडितो एवं आचार्य गणों के द्वारा पूजन संपन्न करवाई गई। इन पुजनों की 1705 शासकीय रसीद काटी गई, जिससे मंदिर समिति को राशि रुपए 3,50,050/-(रुपए तीन लाख, पचास हजार, पचास मात्र) की आय प्राप्त हुई हैं।

Author: Dainik Awantika