ग्राम पंचायत कायरा के सरपंच, सचिव एवं पंचों को टीम ने किया सम्मानित

सुसनेर। बुधवार को जनपद पंचायत सुसनेर की समीपस्थ जीरापुर मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत कायरा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर सोलिदारीडेड टीम के द्वारा ग्राम पंचायत कार्यालय पर सरपंच बलराम चौहान, ग्राम पंचायत सचिव जुगल किशोर द्विवेदी, सहायक सचिव श्याम जोगी एवं ग्राम पंचायत कायरा के पंचों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika