April 28, 2024

ब्रह्मास्त्र मुंबई। जी और सोनी को देश का कौन-सा घर नहीं जानता। 26 साल से दोनों अलग-अलग थे। अब एक हो रहे हैं। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड, यानी ेएएछ और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया, यानी रढठ के मर्जर को बोर्ड की मंजूरी मिल गई। इस मर्जर के बाद 26.7% व्यूअरशिप के साथ जी+सोनी देश का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट नेटवर्क होगा। हिंदी सिनेमा में भी इसकी 63% हिस्सेदारी होगी। अभी देश में नंबर-1 पर स्टार-डिज्नी नेटवर्क है। इसके पास 18.6% व्यूअरशिप है। जी और सोनी के मर्जर में 8 से 10 महीने का वक्त लग सकता है। इस नई कंपनी के पास 75 टीवी चैनल, 2 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज, 2 स्टूडियो और एक डिजिटल कंटेंट स्टूडियो होगा। चर्चा तो ये भी है कि जी और सोनी मिलकर कढछ के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स लेने पर भी दांव लगा सकते हैं।