जेल प्रहरी ने किया सरेंडर, कोर्ट से मिली जमानत

उज्जैन। मादक पदार्थ मामले में फरार चल रहे जेल प्रहरी ने सोमवार रात सरेंडर कर लिया। मंगलवार दोपहर उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई। 15 दिनों से पुलिस को उसकी तलाश थी।
केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ में 28 नवम्बर को मुख्य गेट पर तैनात जेलकर्मी ने प्रहरी यशपाल को मुंह में चरस छुपाकर अंदर प्रवेश करते हुए पकड़ा था। जेल अधीक्षक उषाराजे ने पूछताछ की तो उसके साथ 2 प्रहरी शाहरुख और बाबूराम के नाम भी बंदियों को मादक पदार्थ उपलब्ध कराने के मामले में सामने आ गये। तीनों को सस्पेंड कर उन्हें कन्नौद और शाजापुर अटैच कर दिया। वहीं भैरवगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।