पंचायत चुनाव : आरक्षण को लेकर आपत्ति आना शुरू , कांग्रेस ने कोर्ट में आपत्ति दर्ज कराई

सरकार ने कुछ पदों पर आरक्षण की प्रक्रिया का पालन नहीं किया- वशिष्ठ

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है।वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष के पदों के लिये आरक्षण की प्रक्रिया 14 तारीख तय की है। लेकिन, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायतों के पदों के आरक्षण व चक्रानुक्रम को छोड़ दिया है। इन पदों पर 2014 के आरक्षण का पालन करने की बात कही जा रही है। इस आरक्षण प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उज्जैन नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ने इस प्रक्रिया को संविधान का उलंघन बताते कहा है कि सरकार को विभिन्न पदों के आरक्षण की प्रकिया को पूरा करना था, मगर कुछ पदों पर प्रकिया का पालन नही किया। वहीं महिला और पुरुषों के पदों पर चक्रानुक्रम का पालन नही किया गया। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने कोर्ट की शरण ली है। भाजपा सरकार 2014 के आरक्षण से चुनाव कराने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार द्वारा 2018 में कराए गए आरक्षण से चुनाव हो।