मध्यप्रदेश के शहडोल में भूकंप, घबराकर लोग निकले घरों से बाहर

शहडोल। कोरोना के बीच अनूपपुर जिला मुख्यालय शहडोल के कुछ हिस्से और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में रविवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार कुछ सेकेंड तक दीवारें पंखे और सामान हिलने लगा। लोगों ने इस कंपन को स्पष्ट महसूस किया। मौसम विभाग के अधिकारी वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर 3.9 तीव्रता का भूकंप था। जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर करीब 12:54 बजे अचानक भूकंप के झटके शहडोल में महसूस किए जाने लगे। भूकंप का केंद्र अनूपपुर बिलासपुर की सीमा पर था। अनूपपुर, जैतहरी, वेंकटनगर , कोतमा, चचाई, धनपुरी में यह झटके महसूस किए गए वही अधिक पहाड़ी ऊंचाई वाले राजेंद्र ग्राम अमरकंटक में भूकंप महसूस नहीं किया गया हालांकि भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।