जो बाइडेन 7 सितंबर से भारत दौरे पर, जी-20 समिट से 2 दिन पहले आएंगे

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट के लिए दो दिन पहले 7 सितंबर को भारत पहुंचेंगे। ऐसा पहली बार होगा, जब कोई अमेरिकी प्रेसिडेंट चार दिन भारत में रहेगा। जी-20 समिट 9 और 10 सितंबर को होगा। बाइडेन की यह पहली भारत यात्रा है। खास बात यह है कि बाइडेन इंडोनेशिया में होने वाली आसियान समिट में शिरकत नहीं करेंगे, क्योंकि उन्होंने भारत दौरे को ज्यादा तवज्जो दी है। व्हाइट हाउस ने मंगलवार देर रात बताया कि आसियान में बाइडेन की जगह वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस शिरकत करेंगी।

Author: Dainik Awantika