छात्राएँ सेल्फ डिफेन्स के गुण सीख कर अपनी रक्षा कर सकती है

मन्दसौर। टेरेसा इंटरनेशनल हायर सेकंडरी विद्यालय 11 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कैंप आयोजित किया गया। 21 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित इस केम्प में कराटे शिक्षक श्री अजय प्रजापत (ब्लैक बेल्ट) ने स्कूल के 18 छात्रों छात्राओं को ट्रेनिंग दी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य जोसेफ सर ने कहा कि सेल्फ डिफेन्स आज के समय में छात्रों के लिए आवश्यक हो चुका है छात्राएँ सेल्फ डिफेन्स के गुण सीख कर अपनी रक्षा कर सकती है। कराटे शिक्षक अजय प्रजापत ने बताया कि छात्र-छात्राओं को विकट, संकट में कैसे अपना बचाव करना है साथ ही अन्य तकनीक सिखाई गई। टेरेसा स्कूल की प्रबंधक तृप्ति मेम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय- समय पर रखे जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की निशी मेडम व पी.टी. शिक्षक सादिक सर ने किया।