सारा अली : मैं महाकाल की दीवानी हूं, लोग कुछ भी कहें मैं तो करुँगी शिव की आराधना

उज्जैन।  जिस जगह एनर्जी मिलती है, सारा अली वहीं जाती है। यह एनर्जी सारा को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर मिलती है। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान पिछली बार अपनी मां अमृता सिंह के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी। अब मन ऐसा रम गया है कि बार-बार बाबा महाकाल के दर्शन की इच्छा होती है , तो एक बार फिर आ गई महाकाल के दरबार में। महाकाल की दीवानी पिंक साड़ी पहने बिंदी तिलक लगाकर पूर्ण हिंदू वेश में। पर यह बात कुछ कट्टरपंथियों को हजम नहीं हो रही है। सोशल मीडिया पर वे इसको लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कट्टरपंथियों को लगता है कि क्योंकि वह पिता के रूप में सैफ अली खान की पुत्री है, इसलिए उसे मंदिर में नहीं जाना चाहिए। वहां धोखा देने से उनका इस्लाम खतरे में आने लगता है। सोशल मीडिया पर वे तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि सारा अली खान को मंदिर नहीं जाना चाहिए, परंतु सारा तो सारा ही है। उसमें यदि पिता का खून दौड़ रहा है तो मां अमृता सिंह के संस्कार भी हैं। उसकी भक्ति को पूर्णता बाबा महाकाल के दरबार में ही मिलती है। इसलिए तो वह कह रही है कि लोग क्या कह रहे हैं इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह ऐसे लोगों की बातों पर गौर भी नहीं करती। वह सेफ है अपने मंदिर में। बाबा महाकाल के मंदिर में अपनी मां के साथ वह जब आई थी तब उसे विश्वास हो गया था कि अमृत तो यहीं है…और एक बार जिसने अमृत चख लिया हो तो कोई क्या कह रहा इससे क्या फर्क पड़ता है? वाह सारा! बाबा महाकाल के दर्शन कर संसार पा लिया सारा।