शिविरआयोजित कर किया सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण

सुसनेर। आज जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष कोरी सुसनेर पहुचे ओर उन्होंने सोयत रोड़ पर स्थित एसडीओपी कार्यालय में एक शिविर आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने वाले शिकायत कर्ताओं से चर्चा की । और उनकी शिकायत का निराकरण किया साथ ही पुलिस प्रशासन की अन्य व्यवस्था को लेकर जायजा भी लिया । इस अवसर पर सुसनेर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला और बड़ी संख्या में हितग्राही गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika