April 18, 2024

बड़नगर। पेंशनर समाज द्वारा गीता भवन सभागृह में पेंशनर दिवस का अयोजन शनिवार को किया गया। उसमें वयोवृद्ध पेंशनर साथी एवं पूर्व कर्मचारी नेता रमाकांत आचार्य का अभिनंदन एवं सम्मान शाल, श्रीफल व पगड़ी पहना कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतलाल शर्मा ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी हरगोविंद मेलवाणी, गोविंद जोशी, एवं साहित्यकार विजय यादव गीतांश थें। कार्यक्रम में पेंशनर्स दिवस पर उमाशंकर मेहता एवं अतिथीयो द्वारा प्रकाश डाला गया एवं पेशनर्स दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में पेंशनर समाज के नये आजीवन सदस्य बनने पर राजेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ.एम.डी. वैष्णव, रामेश्वरदास वैष्णव, कैलाश दवे, बाबुराम कुशवाह, भगवानलाल मकवाना, औमप्रकाश शर्मा का सम्मान किया गया। पेंशनर दिवस पर पेंशनर सथियों द्वारा ध्वनीमत से अपने-अपने अधिकारों के लिये शासन से लड़ाई जारी रखने की शपथ ली। इस कार्यक्रम में निम्न पेंशनर साथीयों ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई । जिसमें नटवरलाल पटवारी, शिवकांत पाण्डे, लालसिंह ठाकुर, सत्यनारायण व्यास, रामकृष्ण पण्डया, वीरेन्द्रसिंह आजाद, रमेंशचन्द्र राठोड़, गोविंद सिंह पंवार, शंकरलाल पंवार, शांतिलाल मकवाना, मोड़ीराम दोराया, उदयसिंह पण्डया, योगेश आचार्य आदि पेंशनर्स साथी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन विनोद मकवाना एवं आभार गजेंद्रसिंह राणावत ने माना।