गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर विधायक परमार ने किया छात्रा का स्वागत।

तराना। नेपाल में आयोजित 03 दिवसीय इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए विधानसभा के ग्राम रायपुरा की बेटी नंदिनी सोनगरा पिता लक्ष्मीचंद ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया। विधायक महेश परमार ने कहा कि नंदिनी द्वारा अपने गांव, क्षेत्र और जिले व देश का नाम रौशन किया।इस उपलब्धि पर नंदिनी, उनकी कराटे कोच रीतू परमार, संभागीय कराते प्रमुख डी. आर. कवरेती से भेंटकर सभी का पुष्पमालाओं से स्वागत सम्मान किया।इस दौरान विद्यालय के पूरे स्टाफ और पालकों का भी स्वागत समान किया।

Author: Dainik Awantika