सांसदों के निलंबन को लेकर दिया कांग्रेस ने धरना

देवास। विगत दिनों संसद पर कुछ युवाओं ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आंदोलन किया इस दौरान एक युवा संसद की दर्शन दीर्घा से संसद के अंदर कूद गया एवं उसने स्मोक बम के माध्यम से हाउस के अंदर धुवा फैला दिया। कुछ सांसदों ने पड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जब इस मुद्दे को लेकर विपक्ष के सांसदो ने सरकार से जवाब मांगा तो नरेंद्र मोदी सरकार ने जवाब देने की बजाय विपक्ष के 147 सांसदों को संसद की कार्रवाई से निलंबित कर दिया। इसी को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन जैसे अन्य आंदोलन किए गए। शहर में जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के द्वारा मंडूक पुष्कर पर सुबह 11 बजे से 1 बजे तक धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री दीपक जोशी शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, जय सिंह ठाकुर, शौकत हुसैन, प्रदीप चौधरी, रेखा वर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि जिस लोकतंत्र की स्थापना कांग्रेस पार्टी ने की है उस लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी को ही आंदोलन करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह संसद में यह जवाबदारी नहीं ले रहे हैं कि संसद पर हमला सरकार की असफलताओं का परिणाम है उल्टे जो सांसद उनसे सवाल कर रहे हैं उनका उत्तर देने के बजाय उन्हें संसद की कार्रवाई से निलंबित किया जाकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि अगर सांसद लोकसभा में नहीं बोलेगा तो फिर कहां अपनी बात रखेगा। धरने के माध्यम से कांग्रेस जनों ने संसद पर हुए हमले की निंदक करते हुए प्रकरण के तह तक जाने की मांग की।