उज्जैन में सुवर पालको को गुंडागिर्दी , बिच शहर में लाठियों हथियारों से हमला गाडी फोड़ी , निगम ठेकेदार को लहूलुहान किया , 250 सुवर छुड़ा ले गए

उज्जैन में सुवर पालको की गुण्डागिर्दी एक बार फिर शहर के बिच इलाके में देखने को मिली , सुवर पालको ने उज्जैन शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके फ्रीगंज में सुवर पकड़ कर ले जारही गाडी को रुकवाया और हमला कर दिया। करीब 10 से अधिक लोगो ने दो अलग अलग गाड़ियों पर हमला किया जिसमे गाडी के कांच फोड़ दिए गए वंही नगर निगम के ठेकेदार को भी मार मार कर घायल कर दिया। जिसक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की किस तरह मवेशी पालक घेर कर नगर निगम की गाडी पर पत्थर और लाठिया बरसा रहे है यही नहीं इसके बाद गाडी में पकडे गए सुवरो को भी छुड़ाकर ले गए। बताया गया की पुरे शहर में करीब १५ से अधिक सुवर पालक है और 20 हजार सुवर अवैध रूप से पाल रखे है।

Author: Dainik Awantika