April 30, 2024

इंदौर। 19 वर्षीय छात्रा को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बाणगंगा पुलिस ने पियूष बंजारा नामक ब्लैकमेलर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित छात्रा से 65 ग्राम सोना और 40 हजार रुपये कैश वसूल चुका है। वह इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर रुपये मांग रहा था। छात्रा परेशान होकर आत्महत्या करने का सोचने लगी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपित पहले नंदा नगर स्कूल में छात्रा के साथ ही पढ़ता है। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।आरोपित ने इस दौरान छात्रा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए। पहले उसने शादी के लिए दबाव बनाया। बाद में उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित ने छात्रा से सोना (चेन व चूड़ियां) ले ली। 40 हजार रुपये कैश भी मंगवा लिए, लेकिन उसकी मांग समाप्त नहीं हुई। छात्रा फिलहाल प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है।वह कालेज आने-जाने के दौरान भी रोक लेता था। उसको फोटो दिखा कर धमकाता था। परेशान छात्रा ने वकील पिता को पूरा वाकया बताया तो मंगलवार को थाना पहुंच कर एफआइआर दर्ज करवाई।पुलिस ने देर रात आरोपित के घर बजरंग नगर छापा मारा लेकिन वह फरार मिला। पुलिस के मुताबिक आरोपित फिलहाल बार में नौकरी करता है। जानकारी मिली कि वह अहमदाबाद भाग गया है। उसने सभ्रांत परिवार की अन्य लड़कियों के फोटो और वीडियो बना रखे हैं।

एक सिरफिरा जो छात्राओं से करता था अश्लील हरकत
भंवरकुआं पुलिस ने मुकुल पुत्र कमल चंदेले निवासी गाड़ी अड्डा को गिरफ्तार किया है। आरोपित कालेज छात्राओं को आजे-जाते वक्त अश्लील हरकत कर फरार हो जाता था। उसके खिलाफ बी फामेर्सी की दो छात्राओं ने शिकायत दर्ज करवाई थी। टीआइ शशिकांत चौरसिया के मुताबिक आरोपित नगर निगम में नौकरी करता है।

स्कूली छात्रा को किडनी के इलाज के लिए 30 हजार स्वीकृत
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र की स्कूली छात्रा को किडनी के इलाज के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी ने रेडक्रॉस से 30 हजार की मदद दी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में हुई जनसुनवाई में 250 से अधिक शिकायतें पहुंचीं। इनमें पारिवार विवाद, संपत्ति, प्लॉट नहीं मिलने आदि की थी।