नगर निगम एमआईसी सभागृह में आयोजितअंत्योदय समिति की प्रथम बैठक

बुरहानपुर। अंत्योदय समिति की प्रथम बैठक नगर निगम एमआईसी सभागृह में आयोजित की गई जिसमें अध्यक्ष अनिल भोसले अंत्योदय समिति सदस्य मनोज तारवाला निगमायुक्त संदीप श्रीवास्तव और अंत्योदय समिति के सभी सदस्य इस बैठक में शामिल हुए बैठक में शासन की योजनाओं की समीक्षा की गई बैठक के दौरान अंतोदय समिति सदस्य मनोज तारवाला ने कहा कि करीब 900 लोगों ने अपने प्रधानमंत्री आवास योजना के काम नहीं कराए हैं। जिसके कारण शेष बचे हुए लोगों की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच रही है जिस कारण जो दूसरे हितग्राही है उन्हें परेशानी हो रही है। जिसको लेकर मनोज तारवाला ने अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित करवाया ।

रिपोर्ट धनराज पाटील ।

Author: Dainik Awantika