देवास के सतवास में बिफरे मंत्री कमल पटेल बोले – पूरा थाना सस्पेंड

रात में टीआई और स्टाफ को फटकारा; कहा- तुम नौकरी करने लायक नहीं, जेल जाना चाहिए

खातेगांव। कृषि मंत्री कमल पटेल गुरुवार देर रात अचानक देवास के सतवास थाने पहुंचे। यहां उन्होंने टीआई सहित पूरे स्टाफ को सस्पेंड करने की बात कह दी। मंत्री पटेल का इससे जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वे पुलिसवालों से कहते दिख रहे हैं कि तुमने सरकार की छवि खराब की है। तुम्हें तनख्वाह काम करने की मिलती है और तुम अपना काम नहीं कर रहे हो। इसके साथ ही उन्होंने एफआईआर करने की भी बात कही।

डंपर हटाने को लेकर भड़के मंत्री

दरअसल, पिछले 3-4 दिन से एक खराब डंपर देवास-इंदौर रोड के डाबरी फाटे पर खड़ा था। इस डंपर से करीब 6 लोग टकराकर घायल हो गए थे। गुरुवार रात भी करीब 8 बजे डाबरी निवासी एक व्यक्ति इससे टकरा गया। उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया।
कृषि मंत्री कमल पटेल राजस्थान प्रवास के बाद इंदौर से हरदा के लिए जा रहे थे। रास्ते में उन्हें ग्रामीणों ने घेर लिया। पुलिस और प्रशासन की इस लापरवाही की शिकायत की। इसके बाद तमतमाए मंत्री पटेल रात करीब 11 बजे थाने पहुंच गए। इस लापरवाही पर टीआई अमित सिंह जादौन सहित पूरे स्टाफ की क्लास लगा दी। वहां मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल भी कृषि मंत्री के गुस्से का शिकार हो गए।
सतवास थाने में टीआई अमित सिंह जादौन की क्लास लेते मंत्री कमल पटेल। मंत्री ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की बात भी कही।

Author: Dainik Awantika