कृषि मंडी में बेमौसम बारिश से पल्ली ढक्कर फसल बचाते किसान,

मंडी में नहीं है बारिश से फसल को बचाने के इंतजाम……

राजगढ़। ब्यावरा शहर में बुधवार को मौसम में अचानक बदलाव आने के कारण हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जिसके कारण ब्यावरा शहर की कृषि उपज मंडी में फसल बेचने आए किसान पन्नी ढक्कर बारिश से फसल को बचाते नजर आए। किसान अमृतलाल ने बताया कि मौसम के खराब होने के कारण मंडी में माल लेकर आए किसानों की फसल को सुरक्षित रखने के लिए जगह नहीं मिलने के कारण किसानों को पन्नी ठक्कर फसल को बचाने का प्रयास करना पड़ा। किसानों ने बताया कि मंडी में किसानों के लिए बारिश के पानी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं है हर बार बारिश के समय किसानों का माल इसी तरह भीग जाता है जिससे किसानों को भारी नुकसान होता है।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना

Author: Dainik Awantika