ईद उल फितर पर ने किया सजदा

देवास। 30 दिन के रोजे, नमाजे, तरावीह की बरकतों से अल्लाह ने अपने बंदों को ईद का तोहफा दिया। अल्लाह की बारगाह में शुक्र अदा करने के लिए ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। शाही ईदगाह राधागंज में शनिवार को सुबह 10.30 बजे काजी मौलाना इरफान अहमद अशरफी साहब की मौजूदगी में काजी नोमान अहमद अशरफी साहब ने ईद की नमाज अदा कराई। नमाज से पहले अपनी तकरीर में संबोधित करते हुए नोमान साहब ने कहा कि अल्लाह के रसूल पर दरूद ओ सलाम भेजकर हम अपनी दुनिया भी बेहतर बना सकते हो और आखिरत तो हमारी बेहतर हो ही जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर हमें जिंदगी में कामयाबी चाहिए तो अल्लाह के रसूल पर दरूद ओ सलाम की डालिया न्यौछावर करना पड़ेगी। तकरीर के बाद ईद की नमाज हुई नमाज के बाद खुतबा हुआ और और सभी ने दुआ की। देश की सलामती के लिए, तरक्की के लिए दुआ हुई। दुआ के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। 001