April 25, 2024

तराना। एक माह के रोजो के पश्चात् शुक्रवार को चाँद दिखाई देने पर मुस्लिम समाजजनों ने शनिवार को ईद मनाई। स्थानीय काजी चौक से शहर काजी सफीउल्लाह व अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदर अकबर हुसैन जागीरदार की अगुवाई में समाजजन ईदगाह के लिए रवाना हुए समस्त मार्ग मे समाजजनों , सामाजिक एवं राजनैतिक संघठनों आदि ने पुष्प माला व पुष्प वर्षा से स्वागत किया ईदगाह मे शहर काजी ने अपने उद्बोधन मे कहा की शिक्षा के महत्व को समझें , अपने बच्चों को हर संभव प्रयास कर के शिक्षित बनाए , शिक्षित समाज ही उन्नति कर सकता है , हर प्रकार के नशे से अपने बच्चों को दूर रखे , आज के युवाओं को मादक पदार्थ बहुत आसानी से उपलब्ध हो रहा है अपने बच्चों को नशे से बचाए रखना माता पिता के लिए एक चुनौती बन गया है। साथ ही अंजुमन सदर अकबर हुसैन ने वार्षिक हिसाब प्रस्तुत किया व ईद की नमाज अदा कराई गई व मुल्क की तरक्की , अमन शांति , भाई चारे की दुआए मांगी एवं पुलिस प्रशासन , नगर परिषद , विद्युत विभाग सहित समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का शुक्रिया भी अदा किया।इस दौरान नायाब सदर शेख वकील , नायब शदर आरिफ शाह , सेकेट्री शकूर मोहम्मद जागीरदार , ज्वाइंट सेक्रेटरी अनवर मंसुरी , अंजुमन इसलामिया कमेटी के पूर्व सदर हाजी नन्हे खाँ , मेव पंचायत सदर राजा मेव , पार्षद एवं सभापति शेख यासीन , नगर परिषद उपाध्यक्ष कामिल कुरैशी , समाजसेवी राजू बाबा , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला ग्रामीण मंत्री शादाब खान , शाहनवाज अख्तर, सैय्यद नियामत अली आदि उपस्थित रहे।सहित नमाज के दौरान एसडीओपी राजाराम अवास्या , तहसीलदार डीके वर्मा , थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल , कस्बा पटवारी केएल परमार , सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी एवं जवान मुस्तेदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए नजर आए।
सुसनेर। ईद-उल-फितर पर शनिवार को ईदगाह में नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत की गई। अमन चौन की दुआ के लिए अनेक हाथ उठे तो वहीं सभी ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई भी दी। ईद पर ईदगाह व मस्जिदों में रौनक देखने को मिली। नगर के इतवारिया बाजार स्थित ईदगाह में सुबह से ही चहल पहल बनी रही। ईदगाह के बाहर फुटकर दुकानें भी लगी रही। जहां से बच्चों ने खिलौनों की खरीदारी की। तीस दिन की इबादत के बाद रमजान गुजरने का अफसोस था तो ईद की मिठास भी समाजजनो के चेहरो पर नजर आई। इतवारिया बाजार क्षेत्र स्थित ईदगार पर सुबह 8 बजकर 45 मिनिट पर समाजजो ने ईद की विशेष नमाज अता की। समाजजनो ने नमाज के दौरान खुदा से देश में अमन- चैन की दुआ मांगी। ईद की नमाज हाफिज अब्दुल करीम साहब शाही जामा मज्जिद के पेश इमाम के द्ववारा अता करवाई गई। तथा खुदबे का कार्यक्रम मोलाना रिजवान साहब मोहल्ला मज्जिद के इनाम के संपन करवाया।नजाम पढ़कर सभी की सुख शांति के लिए दुआ की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन मौजूद रहे। इसके बाद गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देने और एक दुसरे के घर- जाकर मिलने जुलने का दौर शुरू हो गया। जो देर शाम तक चलता रहा। नमाज के बाद लोग घरों पर पहुंचे और अजीज ओ अकारिब के साथ ही मेहमानों को खीर और सिवइयां खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। घरों पर महिलाओं ने नमाज अदा की।