समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र दूर बनाए जाने से किसान परेशान

रतलाम

रतलाम ग्रामीण के नामली, नौगांवा और शिवपुर सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले गांव के किसानों को 20 से 30 किमी दूर बनाए गए खरीदी केंद्र पर अपनी फसल बेचना पड़ेगी। इसे लेकर किसानों ने कलेक्टर और कृषि मंत्री को शिकायत की है। किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए पहले 5-6 किमीे दूर जाना पड़ता था लेकिन अब किसानों को 20 से 30 किमी दूर बनाए गए खरीदी केंद्र पर अपनी फसल बेचना पड़ेगी, जिससे किसानों को अतिरिक्त भाड़े का भुगतान करना पड़ेगा।कलोरी गांव के किसान पवन जाट का कहना है कि पहले किसान 400 रुपए के भाड़े में अपनी फसल गेहूं उपार्जन केंद्र पर ले जाता था लेकिन अब खरीदी केंद्र दूर होने से किसानों को 2000 से लेकर 4000 रुपए तक का किराया देना पड़ेगा। किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की फसल 15 मार्च के पहले ही पक कर तैयार हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में हो रही देरी और अव्यवस्थाओं की वजह से किसानों को समर्थन मूल्य से कम दामों में ही अपना गेहूं मंडियों में बेचना पड़ रहा है। इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्ष हुई बेमौसम बारिश की वजह से समर्थन मूल्य पर खरीदा गया शासकीय गेहूं भीग गया था। इस वजह से इस बार निर्धारित किए गए वेयर हाउस पर ही गेहूं की खरीदी की जा सकेगी। बहरहाल इस मामले में किसानों ने कलेक्टर और कृषि मंत्री को शिकायत की है और पिछले वर्ष की तरह ही समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था किए जाने की मांग की है।