उज्जैन महिला का पर्स छीनने का प्रयास महिला घायल । पुलिस जंच में जुटी।

उज्जैन के थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र की घटना इंदर नगर से विरनागर अपने घर जा रही महिला अंशुल ओसवाल इंदिरा नगर सिसोदिया नर्सिंग होम के पास बाइक सवार दो बेवकूफ ने महिला का पर्स छीनने का प्रयास किया जिससे महिला गाड़ी से गिरी जिस के कारण महिला घायल हो गई युवक पर्स छीनने में नाकाम रहे और फरार हो गए महिला ने चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया चिमनगंज मंडी पुलिस जुटी जांच में।

Author: Dainik Awantika