शीतला माता को प्रसन्न करने महिलाओ ने रात का ठंडा-बासी भोग माता को चढ़ाकर पूजा की

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में सैकड़ों वर्ष पुराने मातामंड स्थित खेड़ापति शीतला माता मंदिर पर आज शीतला सप्तमी के अवसर पर शीतला माता की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करने हेतु मंदिर में महिलाओं का तांता लगा रहा। महिलाएं रात का भोजन लेकर शीतला माता मंदिर पहुंची और माता की पूजा-अर्चना कर भोग लगाया.भारी भीड़ के चलते महिलाओ ने कतार में लगकर देवी शीतला माता को प्रसन्न करने के लिए रात का ठंडा बासी भोजन माता को चढ़ाया और महिलाए उसी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करती हैं. शीतला सप्तमी के मौके पर पूजा-व्रत कर परिवार के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करती हैं।

Author: Dainik Awantika