April 20, 2024

रुनीजा । मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 मार्च से लाडली बहना योजना की घोषणा की उसके बाद से पोस्ट आॅफिस , फोटोकॉपी, आॅनलाइन सेंटर वालों के अच्छे दिन आ गए हैं ।कल तक यहां इक्का-दुक्का लोग नजर आते थे। आज वहां लोग फोटोकॉपी कराने, खाता खुलवाने, और आधार से लिंक करवाने के लिए लाइन में लगा रहे ।शासन द्वारा 30 जून से लाड़ली बहनो के खातों में ?1000 प्रति माह डालने की घोषणा की है। और इसके लिए कुछ निर्धारित मापदंड तय किए गए हैं उन मापदंडों को पूरा करने के लिए लाडली बहना , उनके परिवार के लोग जगह जगह जाकर अपने कागजात पूर्ण करा रहे हैं।
इससे बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है वही ग्राम पंचायत रुनीजा में 796 महिलाओ के नाम की जो लिस्ट प्राप्त हुई उनके अलावा माधवपुरा ,गजनी खेड़ी की बहना के दस्तावेज पूर्ण करने शिविर का आयोजन किया ।जहां तीनो पंचायत की बहने पहुंचकर आधार से खाता लिंक करवाया तो जिनके खाते नहीं है उन्होंने पोस्ट आॅफिस में अपने खाते खुलवाये।इस संदर्भ में पोस्ट आॅफिस के खाता खोलने वाली टीम के सदस्य दिलीप प्रजापत , असलम खान , रोहित बागवान ने वताया कि सुबह 10 बजे से लगाकर शाम 4 बजे तक उन्होंने रुनीजा ,माधवपुरा ,गजनी खेड़ी के मिलाकर 70 ,80 खाते खोले वही पंचायत सचिव राजेन्द्र भाबोर व आनंदीलाल धाकड़ ने वताया सर्वर की समस्या के चलते 20 बहनो की ही केवाईसी हो पाई । इस अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी आँगन वाडी कार्यकर्ता अलका पुरोहित , तृप्ति सोलंकी ,व सुधा सोलंकी द्वारा रुनिजा में सभी बहनो सूचना देकर दस्तावेज पूर्ण करवाने के लिए पंचायर शिविर में बुलवाया। बतादे की 23 साल से लगाकर 60 साल तक की महिलाओं की सभी दस्तावेज पूर्ण कराना जरूरी है वरना वह इस योजना के लाभ से वंचित हो सकती हैं ।