प्रतियोगिता में 15 समूह में 150 महिलाओं व युवतियों ने भाग लिया

बड़नगर। परिवर्तन एक नई सुबह का सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा महिला दिवस व लाडली बहना योजना के शुभारंभ के उपलक्ष्य में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हजारीबाग पर महिला चेयर रेस का आयोजन किया गया ।
गानों की स्वर लहरियों के साथ प्रारंभ हुई चेयर रेस में 15 समूह ने भाग लिया। जिसमें कुल 150 महिलाएं व युवतियां रही। फाइनल मुकाबले के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उज्जैन जिले की प्रभारी यशोदा बैरागी, नगर पालिका उपाध्यक्ष अनीता सतीश वर्मा, नगर पालिका सीएमओ कमला कोल, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद रेणुका श्रोत्रीय की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत हिमांशु शर्मा, योगेश खटोड़, लखन खत्री, वनमाला शर्मा, दीपिका शर्मा आदि ने प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों द्वारा महिला दिवस एवं लाडली बहना योजना के बारे में उपस्थितजनो को जानकारी दी। पश्चात प्रतियोगिता में 3100 रु का प्रथम पुरस्कार नीलम पोरवाल समूह, 2100 रु का द्वितीय पुरस्कार आरती राणे समूह एवं 1100 का तृतीय पुरस्कार आंगवाड़ी की महिला समूह को प्रदान किया। इस अवसर पर भारतीय भाजपा के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।