मातृशक्ति ने मनाया सार्वजनिक फाग उत्सवचक

सुसनेर रविवार को श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में नगर की मातृशक्तियो द्वारा सार्वजनिक फाग उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाग उत्सव में नगर की माता बहनों ने लाल पीली, रंगबिरंगी वेष भूषा पहनकर बड़ी संख्या में भाग लिया एवं महिलाओं ने फाग उत्सव में पारंपरिक गीतों पर भजन कीर्तन कर नृत्य किया । फूलों से होली भी खेली। उक्त सार्वजनिक फाग उत्सव में नगर की सर्व समाज की महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने फाग के गीत गाए और एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकानाऐं दी।

रिपोर्ट-अर्पित हरदेनिया

Author: Dainik Awantika