भगवान कृष्ण की आस्था में घर छोड़कर निकली थी छात्राएं

उज्जैन। भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दो छात्रा कोचिंग जाने के लिए घर से निकली और ट्रेन में सवार हो गई। दोनों भगवान कृष्ण के मथुरा स्थित वृंदावनधाम जा रही थी। दोनों के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने 6 घंटे में सुराग तलाशा और सकुशल मंगलवार सुबह कोटा से उज्जैन लेकर आ गई।
बागपुरा में रहने वाली 14 वर्षीय दो छात्रा कक्षा 9 वी में अध्ययन करती हैं। दोनों भगवान कृष्ण की भक्त है। वह काफी समय से भगवान के दर्शन करने का कह रही थी। सोमवार शाम दोनों कोचिंग जाने के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश शुरू की और 4 घंटे की तलाश के बाद रात 8 बजे माधवनगर थाने पहुंचकर पुलिस को दोनों के लापता होने से अवगत कराया। दोनों छात्रा नाबालिग थी, पुलिस ने गंभीरता से तलाश शुरू की और शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। दोनों रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिखाई दी। आरपीएफ-जीआरपी की मदद से प्लेटफार्म पर लगे कैमरों के फुटेज देखे गए। दोनों छात्राएं मथुरा की ओर जाने वाली दिल्ली की ट्रेन में सवार होती दिखाई दी। माधव नगर पुलिस ने आरपीएफ की मदद से चलती ट्रेन में दोनों छात्रा की सर्चिंग शुरू कराई। रात 11 बजे के लगभग रामगंज मंडी में दोनों का पता चल गया। आरपीएफ की टीम ने दोनों को कोटा में ट्रेन से उतारा और जीआरपी के सुपुर्द किया। रात में ही जानकारी मिलने पर माधवनगर पुलिस कोटा के लिए रवाना हो गई थी। दोनों को मंगलवार सुबह उज्जैन लाया गया। जहां काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा गया है। दोनों ने मथुरा स्थित वृंदावनधाम जाने की बात कही। 12 घंटे में दोनों छात्राओं को सकुशल वापस लाने में माधव नगर टीआई मनीष लोधा, एसआई सलमान कुरैशी, बिजेंद्र छाबरिया, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी और साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव की भूमिका रही।