April 20, 2024

उज्जैन। कोलकाता से दर्शन करने आई महिला के पर्स से गढ़कालिका मंदिर में चोरी हुए रुपए और एटीएम कार्ड चुराते कैमरे में महिला कैद दिखाई दी है। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की।
जीवाजीगंज थाने के एसआई एडमिरल तोमर ने बताया कि कोलकत्ता के मोटलेन से 27 दिसंबर को पूजा पति रोहित मिश्रा 34 वर्ष परिवार के साथ गढ़कालिका मंदिर दर्शन करने आई थी। परिवार मंदिर आने से पहले महाकाल भी गया था। गढ़कालिका मंदिर में दर्शन के दौरान कतार में लगे होने पर भीड़ में अज्ञात बदमाश द्वारा पर्स से पांच हजार रुपए नगद, महाकाल मंदिर से लिये गये चांदी के 4 सिक्के और एसबीआई का एटीएम कार्ड चोरी कर लिया था। दर्शन के बाद वारदात का पता चलने पर पूजा मिश्रा ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की थी। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये तो एक महिला वारदात करते दिखाई दी है। फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। कोरोना काल के बाद भी महाकाल मंदिर, गढकालिका मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के गले से चेन चुराने की वारदात सामने आई थी। फुटेज में महिला दिखाई दी थी। जिसके कुछ समय बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एक बार फिर महिला चोर के फुटेज सामने आए हैं।