तीन साल पहले ही नौकरी में आया, पटवारी 10 हजार घूस लेते धराया

 

इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। खास बात यह है कि महज 28 साल का पटवारी तीन साल पहले ही नौकरी में आया था। महंगे मोबाइल, बाइक का शौकीन पटवारी किसान की जमीन में नाम सुधारने के एवज में पैसा मांग रहा था।
इस साल इन 10 महीनों में लोकायुक्त पुलिस ने 23 भ्रष्टों को रंगेहाथ पकड़ा है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इन 23 में 16 भ्रष्ट ऐसे हैं जो नौकरी में तीन से चार साल पहले आए हैं। इनकी उम्र भी 28 से 35 साल के बीच ही है।
बुधवार को पकड़ाए 28 वर्षीय पटवारी विजय वसुनिया द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत चंद्रशेखर राठौर ने की थी। चंद्रशेखर के चाचा गौरीशंकर की जमीन है। इसमें नाम सुधार किया जाना है। इसके लिए पटवारी के पास गए तो उसने 10 हजार रुपए की डिमांड की। इस पर चंद्रशेखर ने एमजी रोड मोती बंगला स्थित लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। इसके बाद टीम ने योजना बनाकर उसे बुलवाया और रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।