April 20, 2024

इंदौरा। बिजली वितरण कंपनी का मोबाइल एप ऊर्जस उपभोक्ताओं के लिए बहुउद्देश्यीय साबित हो रहा है। बुधवार की शाम को जब मौसम खराब हुआ, आंधी चली, कई जिलों में पेड़ों की शाखाएं भी गिरी, इस दौरान ऊर्जस एप ने सैंकड़ों बिजली उपभोक्ताओं की मदद की। एक दिन में ऊर्जस के माध्यम से कुल 585 उपभोक्ताओं की समय पर मदद की गई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेश पर उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए कई प्रयास किए गए है। ऊर्जस एप के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली संबंधी शिकायत निवारण की सुविधा दी गई है। मुख्य महाप्रबंधक वैश्य ने बताया कि गत दिवस मौसम बिगड़ने के दौरान ऊर्जस एप ने उपभोक्ताओं की भरपूर मदद की। इस दौरान ऊर्जस एप के माध्यम से इंदौर शहर के 429, उज्जैन के 33, देवास के 24, रतलाम के 19 उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान किया गया। इसी तरह धार, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, झाबुआ,नीमच, मंदसौर के भी कई उपभोक्ताओं ने भी ऊर्जस की मदद से राहत प्राप्त की। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि ऊर्जस एप पर शिकायत दर्ज होने के बाद अगले दो-चार मिनट में केंद्रीयकृत कॉल सेंटर 1912 के प्रभारी के पास प्रदर्शित होने लगती है। वहां से उक्त शिकायत को तुरंत ही संबंधित जोन, वितरण केंद्र की टीम को निवारण के लिए भेज दिया जाता है।