April 30, 2024

उज्जैन। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किये गये श्री महाकाल लोक को देखने के लिये बुधवार को देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के साथ शहरवासियों का सैलाब उमड़ पड़ा। अंधेरा ढलने के बाद भीड़ इतनी बढ़ी कि द्वार बंद करना पड़ गये। मंदिर समिति ने रोशनी से जगमग लोक की लाइट बंद करा दी। जिसके चलते लोगों को वापस लौटना पड़ गया।
856 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण का मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकर्पण किया था। देश-विदेश में प्रचार-प्रसार के बाद बुधवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के साथ शहरवासियों की भीड़ सनातन संस्कृति के साथ सप्त ऋषियों और भगवान शिव की मूर्तियों से सजे श्री महाकाल लोक को देखने के लिये उमड़ पड़ी। दिनभर 900 मीटर में फैला परिसर फोटोग्राफी के साथ सेल्फी का केन्द्र बना रहा। शाम ढलने के बाद शहरवासी भी परिवार के साथ रोशनी में डूबे श्री महाकाल लोक को निहारने के लिये पहुंचने लगे। रात 10.30 बजे बाद भीड़ का दबाव बढ़ता देख मंदिर समिति द्वारा तैनात किये गये सिक्युरिटी गार्डो ने प्रवेश द्वार बंद कर दिया। परिसर में लगी लाइट बंद कर दी। जिसके चलते सैकड़ों शहरवासियों को वापस लौटना पड़ गया। कहा जा रहा था कि हालत सामान्य होने पर फिर से प्रवेश द्वार का खोल दिया जाएगा।