आधी रात को धरपकड़, 270 बदमाशों पर कार्रवाई, गाय-भैंस के पीछे छिपे गुंडे

 

इंदौर। लगातार बढ़ रही लूट-चोरी, चाकूबाजी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए बुधवार को आधीरात में पुलिस ने मैदान संभाला। 9 थानों की पुलिस ने मिलकर एक साथ कॉम्बिंग गश्त की। पुलिस ने इस दौरान 270 बदमाशों पर कार्रवाई की। कई बदमाश पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। कुछ बदमाश घर में पल रहे मवेशी के बीच जाकर छिप गए। जिन्हें पुलिस थाने लाई। पुलिस सभी बदमाशों पर गुरुवार सुबह तक कार्रवाई करती रही। स्थिति यह है कि कई थाने बदमाशों से भर गए। गौरतलब है कि पिछले दिनों से सड़कों पर आवारागर्दी और आपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। रात में भी बदमाश टाइप लोग सड़कों पर घूमते रहते हैं। इनमें से ज्यादातर नशे में होते हैं जो कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे देते हैं।