पत्नी के चुनाव जीतने पर मुस्लिम युवक ने कराया सुंदरकांड

गुना। कुंभराज इलाके में फिर एक बार साम्प्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखी गयी। मुस्लिम समाज के नगर अध्यक्ष ने मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ कराया साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। एक मुस्लिम युवक के सुंदरकांड कराने के पीछे की वजह भी बड़ी रोचक है। उसने अपनी पत्नी को नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतारा था। उसने हिन्दू देवस्थान पर जीत की मन्नत मांगी थी। पत्नी को चुनाव में जीत मिली और शनिवार जो उसने मंदिर पर जाकर कार्यक्रम कराया।

दरअसल, कुंभराज के वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले साजिद खान कांग्रेस कार्यकर्ता है। जुलाई महीने में हुए नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड-9 से साजिद खान ने कांग्रेस के टिकट पर पत्नी अस्मा खान को पार्षद का चुनाव लड़ाया था। उन्होंने मंदिर पर मन्नत मांगी थी कि उनकी पत्नी चुनाव में जीत जाएंगी, तो वह सुंदरकांड का पाठ कराएंगे। चुनाव में उनकी पत्नी ने 73 मतों से जीत भी हासिल की।

Author: Dainik Awantika