गार्डन में बैठी वृद्धा के गले से बदमाश ने झपटी दो तोला वजनी सोने की चेन

उज्जैन। गार्डन में बैठी वृद्धा के साथ रविवार देर शाम चेन स्नेचिंग की वारदात हो गई। पुलिस ने वारदात को उजागर नहीं होने दिया और तफ्तीश के बाद मामला दर्ज कर लिया। सोमवार को चेन स्नेचिंग की जानकारी सामने आई। व्यास नगर में रहने वाली भगवती पति मणिशंकर त्रिवेदी 81 वर्ष रविवार देर शाम अपने 7 वर्षीय नाती को घर के समीप गार्डन में घूमने ले गई थी। जहां नाती खेलने लगा और वृद्धा टेबल पर बैठ गई। उसी दौरान पीछे से आये एक बदमाश ने वृद्धा के गले पर झपटा मारा और 2 तोला वजनी चेन खींचकर भाग निकला। वृद्धा ने शोर मचाया, लेकिन गार्डन में लोगों की संख्या काफी कम होने की वजह से बदमाश भागने में सफल हो गया। वृद्धा ने घर पहुंचकर अपने बेटे को घटना बताई। जानकारी लगने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश के बाद देर रात मामला दर्ज किया। एसआई आरएल भगत ने बताया कि वारदात के बाद आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे गये हैं। गार्डन में पेड़ लगे होने की वजह से कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। वृद्धा के अनुसार बदमाश 30 से 35 वर्ष के लगभग का था। क्षेत्र में आसपास लगे कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सोमवार शाम तक कोई सुराग नहीं लग पाया था।

Author: Dainik Awantika